Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 07, 2024, 01:07 PM (IST)
Realme Narzo 70 Pro 5G की लॉन्चिंग को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक रियलमी ने सटीक डेट अनाउंस नहीं की है। कंपनी ने स्मार्टफोन की माइक्रो साइट अमेजन और ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दी है। इस पर स्मार्टफोन के खास फीचर्स और डिजाइन से लेकर कीमत तक, कई चीजों के बारे में पता चल गया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फोन पर मिलने वाले ऑफर्स भी बता दिए हैं। आइये, रियलमी के अपकमिंग फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं। और पढें: 6000 के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung Galaxy S25 Plus 5G, खरीदने के लिए यहां करें Order
रियलमी ने अपने फोन के लिए माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी है। कंपनी ने यह खुलासा कर दिया है कि फोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इतना ही नहीं, रियलमी ने यह भी बता दिया है कि नार्जो के इस फोन को एयर जेस्चर के साथ लाया जाएगा। और पढें: 43 inch Smart TV Under 17000 on Amazon: बेहतर पिक्चर और साउंड वाले बेस्ट टीवी, कीमत 17 हजार से कम
साथ ही, MySmartprice की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है, जिसमें माइक्रो वेबसाइट पर फोन की कीमत भी रिवील की है। हालांकि, अब वह सेक्शन माइक्रो वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, साइट पर बताया गया है कि Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को 30,000 रुपये सेगमेंट में लाया जाएगा।
स्मार्टफोन यूनिक ग्लास बैक पैनल को सपोर्ट करने वाला सेगमेंट का पहला फोन होगा। डिवाइस को डुअल टोन डिजाइन के साथ लाया जाएगा। फोन के बैक पैनल को ग्लोसी फिनिश दिया गया है। इससे पहले आए टीजर में कन्फर्म हो गया था कि फोन को सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ लाया जाएगा।
कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, LED फ्लैश लगा है। रियलमी नार्जो की ब्रांडिंग देखने को मिल रही है।
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। यह सेगमेंट में पहली बार होगा। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव किए गए पेज पर Notify Me का बटन दिया गया है। साथ ही, लोगों को लकी ड्रॉ जीतने का मौका भी मिल रहा है। कंपनी जल्द इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।