Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 30, 2025, 12:57 PM (IST)
Realme GT 8 Pro समार्टफोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होने वाला है। कंपनी इस फोन को Realme GT 8 के साथ पहले ही चीन में लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग रिवील हो गई है। Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की पावरफुल चिप की जानकारी दी गई है। यह फोन लेटेस्ट फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप से लैस होगा। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Realme P4x 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्तक
कंपनी ने Realme India के ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इस पोस्ट के जरिए Flipkart और Realme साइट पर जारी माइक्रोसाइट का लिंक दिया गया है। माइक्रोसाइट के जरिए रिवल किया गया है कि यह फोन भारत में नवंबर में लॉन्च होगा। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, जल्द ही फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया जाएगा। और पढें: Realme Black Friday Deals: 1000 से कम महीना देकर घर लाएं रियलमी के पॉपुलर फोन, मिल रही बंपर डील
The universe hides stories beyond the horizon.
और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा
Discover them with the #realmeGT8Pro, co-engineered with RICOH GR, built to explore beyond definition.
Know More:https://t.co/8V5VLzD9qfhttps://t.co/uvEpSlAcY5#SnapWithoutRules #realmexRICOHGR #ExploreBeyondDefinition pic.twitter.com/ZsaFWkEKid
— realme (@realmeIndia) October 30, 2025
जैसे कि हमने बताया यह फोन चीनी मार्केट में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो Realme GT 8 Pro फोन में 6.79 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में पको 7000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50Mp का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 200MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।