comscore

Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस सीरीज के तहत Realme GT 8 और GT 8 Pro को उतारा जा सकता है। इनमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ 7000mAh तक की बैटरी मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2025, 02:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme ने इस सप्ताह की शुरुआत में Realme GT 8 Series की लॉन्चिंग की पुष्टि की थी। अब कंपनी ने इस लाइनअप की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन्स Realme GT 8 और GT 8 Pro को अगले सप्ताह बाजार में उतारा जाएगा। इस बार इन फोन्स को यूनिक डिजाइन दिया गया है। इनके आने से वीवो, ओप्पो, सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों के फोन्स जबरदस्त टक्कर मिलेगी। news और पढें: Realme GT 8 Pro पर आया 5000 का बड़ा डिस्काउंट, 200MP कैमरे वाले फोन को कम दाम में खरीदने का Golden चांस

कब होगा लॉन्च ?

रियलमी के मुताबिक, Realme GT 8 Series को 21 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा, जिसके लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। news और पढें: 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी वाला Realme फोन हुआ 5000 रुपये सस्ता, अभी लपकें बंपर Deal

बदल सकेंगे कैमरा मॉड्यूल

रियलमी जीटी 8 सीरीज का प्रो मॉडल जीटी 8 प्रो इंडस्ट्री का पहला डिवाइस है, जिसके कैमरा लेंस मॉडल को तीन अलग-अलग डिजाइन में बदला जा सकता है। इनमें Round और Square आकार के मॉड्यूल शामिल हैं। वहीं, इसे व्हाइट, ब्लू और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

मिलेगा रीसायकल लेदर

रियलमी जीटी 8 सीरीज में रीसायकल लेदर का उपयोग किया गया है, जो Global Recycling Standard (GRS) से सर्टिफाइड है। इसके अलावा, फोन्स में फोटो नैनो-एनग्रेविंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

कंपनी के अनुसार, रियलमी जीटी 8 सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन में क्वालकॉम की पावरफुल चिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 दी जा जाएगी। इस लाइनअप के फोन में 2के रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होगा। साथ ही, 200MP का कैमरा दिया जाएगा।

रियलमी जीटी 8 और जीटी 8 प्रो एंड्रॉइड 16 (Android 16) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। इनमें 7000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इनमें 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। इसके साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।

संभावित कीमत

रियलमी ने अभी तक रियलमी जीटी 8 और जीटी 8 प्रो की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इनकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है।