comscore

Realme GT 7 Pro फोन 6500mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, प्रोसेसर भी है दमदार

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन 6500mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो गया है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 04, 2024, 01:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Pro स्मार्टवॉच फाइनली लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो कि कई तगड़े फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच LTPO Eco² OLED Plus micro-curved डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, फोन में 6000 nits की मैक्स ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 16GB RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 1TB तक की है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: 12GB RAM, 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले Realme GT 7 Pro पर हजारों का Discount, सस्ते में करें ऑर्डर

Realme GT 7 Pro Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Realme GT 7 Pro फोन में 6.78 इंच का LTPO Eco² OLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Octa Core Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मौजूद है। यह फोन Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 पर काम करता है। news और पढें: Realme GT 7 Pro पर 6000 रुपये का Discount, Amazon सेल से पहले मिल रही सुनहरी डील

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ आपको 120W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Realme GT 7 Pro Price

कंपनी ने Realme GT 7 Pro फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। इस फोन के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3699 yuan (लगभग 43,840 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके अलावा, फोन में तीन Mars Orange, Star Trail Titanium और White कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है।