
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च डिटेल कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि स्मार्टफोन को चीन के बाद ग्लोबल और भारतीय मार्केट में कब पेश किया जाएगा। साथ ही, रियलमी ने फोन में मिलने वाला प्रोसेसर भी कम्फर्म कर दिया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। अब यह ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। फोन को 10 मार्केट में लाया जाएगा। इसमें भारत भी शामिल है। आइये, इसकी लॉन्चिंग के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Realme India के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके कंपनी ने बताया है कि Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन अगले महीने यानी नवंबर, 2024 में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि यह अपकमिंग फोन आज लॉन्च किए गए Snapdragon 8 Elite चिपेसट के आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
इसके अलावा, कंपनी ने ट्वीट के जरिए यह भी बताया है कि फोन को बिक्री के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लाया जाएगा।
Power that sets new benchmarks! 🚀
Introducing India’s first Snapdragon® 8 Elite in the upcoming #realmeGT7Pro. Brace yourselves for a next-gen experience, launching this November on @amazonIN.🔥#GT7ProFirst8EliteFlagship #DarkHorseofAI #ExploreTheUnexplored #amazonIndia pic.twitter.com/7JYa8VLuSP
— realme (@realmeIndia) October 21, 2024
फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर रन करेगा। वॉटर और डस्टे से सेफ्टी के लिए फोन में IP68 या IP69 रेटिंग मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग डिटेल रिवील करेगी।
यह अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आने वाला एयरटेल का पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप लेंस दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language