comscore

Realme GT 7 Pro अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपेसट

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन अगले महीने भारतीय बाजार में दस्तक देगा। कंपनी ने ट्वीट करके फोन की भारत में लॉन्च टाइमलाइन रिवील की है। साथ ही, इसके प्रोसेसर का खुलासा भी किया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 22, 2024, 09:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च डिटेल कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि स्मार्टफोन को चीन के बाद ग्लोबल और भारतीय मार्केट में कब पेश किया जाएगा। साथ ही, रियलमी ने फोन में मिलने वाला प्रोसेसर भी कम्फर्म कर दिया है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। अब यह ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। फोन को 10 मार्केट में लाया जाएगा। इसमें भारत भी शामिल है। आइये, इसकी लॉन्चिंग के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 10001mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme P4 Power 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme GT 7 Pro Global Launch

Realme India के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके कंपनी ने बताया है कि Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन अगले महीने यानी नवंबर, 2024 में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि यह अपकमिंग फोन आज लॉन्च किए गए Snapdragon 8 Elite चिपेसट के आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। news और पढें: Realme Buds Clip: क्लिप की तरह कान में हो जाएंगे फिट, जानें कीमत और खूबियां

इसके अलावा, कंपनी ने ट्वीट के जरिए यह भी बताया है कि फोन को बिक्री के लिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लाया जाएगा।

स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर रन करेगा। वॉटर और डस्टे से सेफ्टी के लिए फोन में IP68 या IP69 रेटिंग मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग डिटेल रिवील करेगी।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

यह अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ आने वाला एयरटेल का पहला स्मार्टफोन होगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप लेंस दिया जाएगा।