comscore

Realme GT 7 Pro 5G फोन 5800mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Realme GT 7 Pro 5G भारत आ गया है। यह जीटी सीरीज का प्रीमियम मॉडल है। इसमें 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले फोन को चीन में पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 26, 2024, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Pro 5G को सबसे पहले चीन के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में पेश किया गया था। अब इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिससे Vivo, Oppo और Samsung जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो यह स्मार्टफोन AI फीचर्स और सैमसंग निर्मित कर्व्ड Eco² Plus LTPO ओएलईडी डिस्प्ले से लैस है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस मोबाइल फोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चलिए नीचे जानते हैं जीटी 7 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की डिटेल… news और पढें: Realme GT 7 Pro पर 6000 रुपये का Discount, Amazon सेल से पहले मिल रही सुनहरी डील

Realme GT 7 Pro 5G Specifications

Realme GT 7 Pro 5G क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में AI Writer और Summary जैसे फीचर्स मिलते हैं। बेहतर व्यूइंग के लिए डिवाइस में 6.78 इंच का Eco² Plus LTPO OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। इसको HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। news और पढें: Snapdragon 8 Elite और 5800mAh बैटरी वाले Realme फोन पर मिल रहा 6000 का Discount, खरीदने के लिए लगी होड़

शानदार फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रियलमी के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का OIS सपोर्ट करने वाला प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसको IP69 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होगा। इसके जरिए पानी के अंदर भी तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने रियलमी जीटी 7 प्रो में 5800mAh की बैटरी दी है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, 5G, 4G VoLTE, जीपीएस, वाईफाई, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मिलता है।

Realme GT 7 Pro 5G Price in India

Realme GT 7 Pro को 12GB+256GB स्टोरेज और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 56,999 रुपये और 62,999 रुपये है। इन दोनों मॉडल की कीमत में 3000 रुपये की छूट शामिल है। इसकी सेल 29 नवंबर, 2024 से Amazon India पर शुरू होगी।