comscore

Realme GT 7 और Realme GT 8 Pro के खास स्पेसिफिकेशन और डिजाइन लीक, जानें डिटेल

Realme GT 7 और Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन रिवील हो गए हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में अपकमिंग दमदार चिपसेट और बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 25, 2025, 06:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme दो नए स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 8 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। कई लोकप्रिय टिप्स्टर ने स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन रिवील कर दिए हैं। स्मार्टफोन को तगड़े प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ लाया जाएगा। साथ ही, फोन का डिजाइन भी रिवील हो गया है। स्मार्टफोन्स की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme GT 7 Specs

चीन के लोकप्रिय टिप्स्टर ने दोनों स्मार्टफोन्स Realme GT 7 और Realme GT 8 Pro के खास स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। Realme GT 7 स्मार्टफोन में अपकमिंग Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे इस साल की पहली छिमाही में लाया जाएगा। इसके अलावा, Realme Gt 8 Pro स्मार्टफोन में नेक्स्ट जेनरेशन Snapdragon 8 Elite 2 SoC मिलेगा, जो कि इस साल के अंत में आएगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme GT 7 स्मार्टफोन का डिजाइन Redmi K80 Ultra और iQOO Neo 10S Pro जैसे होगा। वहीं, Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन Redmi K90 Pro, iQOO 15 series और OnePlus 14 जैसा होगा।

Digital Chat Station (DCS) की रिपोर्ट के अनुासर, Realme GT 7 स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। यह 7000mAh + सिंगल कोर बैटरी के साथ आने वाला पहला हैंडसेट होगा। इस फोन में 100W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं फोन Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर के साथ आस सकता है। GT 7 पिछली जेनरेशन की तुलना में पतला और हल्का होगा। बता दें कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पावर्ड रियलमी जीटी 6, जिसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। जीटी 6 की मोटाई 8.4 मिमी है और इसका वजन 207 ग्राम है।

Realme GT 8 Pro Specs

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। टिप्स्टर Smart Pikachu की मानें तो कंपनी इसे Snapdragon 8 Elite 2 पावर्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोन में फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2k है। फोन में अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। इस फोन को 7000mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है। इसमें पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।