Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 20, 2023, 12:24 PM (IST)
Realme एक दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन है और यह 28 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। यह मोबाइल चीन में लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 5 240W का रिब्रांडेड वर्जन होगा। Realme GT 3 को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। Realme GT 3 के चीनी वर्जन में Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया जाएगा। 28 फरवरी को लॉन्च होने वाले रियलमी जीटी 3 की खूबियों की बात करें तो इसमें 240W का चार्जर देखने को मिल सकता है। और पढें: 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
दरअसल, रियलमी चाइना के प्रेसिडेंट Xu Qi ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट्स पर खुलासा किया है कि Realme GT 3 को चीन में भी लॉन्च किया जाएगा और इसमें अमेरिकी मोबाइल चिपसेट निर्माता का लेटेस्ट और फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में डिवाइस ग्लोबल वर्जन से अलग होगा। स्नैपड्रैगन का यह प्रोसेसर इस साल ही दस्तक देगा। और पढें: 32MP सेल्फी, 5500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले Realme GT 6T 5G पर 5000 का Discount, यहां से खरीदने पर होगा फायदा
Realme GT 3 के चीनी वर्जन की बात करें तो यह टौथे क्वार्टर यानी चौथी तिमाही में लॉन्च होगा। इसमें ऑल न्यू Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस चिपसेट को इस महीने की शुरुआत में Geekbench पर स्पॉट किया जा चुका है। सिंगल कोर में इसका स्कोर 1930 है और मल्टीस्कोर में यह आकड़ा 6236 पर पहुंचा। snapdragon 8 Gen 3 को 3nm chip पर तैयार किया जा सकता है।
Realme पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह Realme GT Neo 5 के लाइट वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसे चीनी मार्केट में पेश किया जा सकता है और यह ग्लोबल मार्केट में Realme GT Neo 5 SE नाम से दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन को AnTuTu benchmarks पर स्पॉट किया जा सकता है और इसका स्कोर 10,29,731 देखने को मिला। इस हैंडसेट में Snapdragon 7 Plus Gen 1 चिपसेट देखने को मिला है।