
Realme C55 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में कल 7 मार्च को लॉन्च होगा। ग्लोबल लॉन्च के बाद इस फोन को जल्द ही भारत में भी पेश किया जाने वाला है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक की मानें, तो रियलमी सी55 फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी।
टिप्सटर Paras Guglani ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Realme C55 स्मार्टफोन की ग्लोबल प्राइसिंग डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो यह फोन दो वेरिएंट में दस्तक देगा। फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,499 (लगभग 13,000 रुपये) होगी, वहीं फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,999 (लगभग 16,000 रुपये) होगी।
REALME C55 Pricing for Indonesian Markets✅✅
Expected India price segments 👇👇🔽
– IDR 2,499 [ 6GB+128GB] / approx 13K INR
– IDR 2,999 [ 8GB + 256GB] / Approx 16K INRIndia launch in the next couple of days, Likely Next week!#Realme #RealmeC55 pic.twitter.com/YOkJAVE0o1
— Paras Guglani (@passionategeekz) March 6, 2023
फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो इस फोन में 6.52 इंच के Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन के राइट साइड में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जो पावर बटन के साथ इंटिग्रेट होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी।
realme C55 NFC, smartphone Champion di segmennya akan hadir pada 7 Maret 2023! 🏆
Hadir dengan lima fitur Champion di antaranya Champion Camera 64MP dan Champion Memory hingga 16GB+256GB. See you!https://t.co/E89JnazWAl
— realme Indonesia (@realmeindonesia) March 2, 2023
कैमरे की बात करें, तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64MP का मेन लेंस और 2MP का सेंसर दिया जाएगा। जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। साथ ही, इस बजट स्मार्टफोन में NFC कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, डिवाइस के नीचे 3.5mm ऑडियो जैक व स्पीकर ग्रिल लगी मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language