Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 22, 2023, 06:17 PM (IST)
iPhone 14 सीरीज के साथ Apple ने खास Dynamic Island फीचर रिलीज किया था। लॉन्च के वक्त इस फीचर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अब अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने डिवाइस में भी इस फीचर को पेश करने की प्लानिंग कर रही हैं। हाल ही में Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने संकेत दिए थे कि वह अपकमिंग C सीरीज के साथ एक बेहद ही कूल फीचर पेश करने जा रहे हैं, जिसकी ऐलान वह आज 22 फरवरी को करेंगे। और पढें: 64MP Camera phone under 13000 on Amazon: 64MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, मिल रहे ऑफर्स
Realme के VP माधव सेठ ने आज ट्वीट करके इस फीचर का ऐलान भी किया। हालांकि, कुछ देर बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट डिलीट होने से पहले ले लिया था। और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Realme C55 पर बंपर ऑफर, सस्ते में घर लाने का मौका
The people have spoken! We are working on a very cool feature for our upcoming C-series smartphone. Stay tuned for the big announcement tomorrow. https://t.co/43LEhJurcw
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) February 21, 2023
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि माधव सेठ ने ऐलान किया है कि वह Realme C सीरीज के साथ Realme Mini Capsule फीचर पेश करने जा रहे हैं। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह रियलमी मिनी कैप्सूल फीचर Apple iPhone 14 सीरीज के Dynamic Island जैसा ही होने वाला है। यह सॉफ्टवेयर फीचर होने वाला है। स्क्रीनशॉट के जरिए यह भी कंफर्म होता है कि इस फोन में SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फीचर को Realme C55 स्मार्टफोन के साथ पेश करने वाली है। पुरानी लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि रियलमी का यह फोन 4,880mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिसमें 4GB+64GB, 4GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होंगे। साथ ही इलमें तीन कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं, जिनके नाम होंगे Rainforest, Sunshower और Rainy Night।
iPhone 14 सीरीज के डिस्प्ले के टॉप पर ब्लैक कटआउट दिया गया है, जिसे कंपनी ने Dynamic Island नाम दिया है। यह नॉच व पंच-होल कटआउट से अलग है।