18 Jul, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C55 फोन में मिलेगा iPhone वाला Dynamic Island फीचर! माधव सेठ ने दिए संकेत

माधव सेठ ने ऐलान किया है कि वह Realme C सीरीज के साथ Realme Mini Capsule फीचर पेश करने जा रहे हैं। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह रियलमी मिनी कैप्सूल फीचर Apple iPhone 14 सीरीज के Dynamic Island जैसा ही होने वाला है।

Published By: Manisha

Published: Feb 22, 2023, 06:17 PM IST

Realme phone

Story Highlights

  • Dynamic Island के जैसा होगा Mini Capsule फीचर
  • Realme C55 में मिलेगा यह Mini Capsule फीचर
  • माधव सेठ ने ट्वीट किया डिलीट

iPhone 14 सीरीज के साथ Apple ने खास Dynamic Island फीचर रिलीज किया था। लॉन्च के वक्त इस फीचर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अब अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने डिवाइस में भी इस फीचर को पेश करने की प्लानिंग कर रही हैं। हाल ही में Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने संकेत दिए थे कि वह अपकमिंग C सीरीज के साथ एक बेहद ही कूल फीचर पेश करने जा रहे हैं, जिसकी ऐलान वह आज 22 फरवरी को करेंगे।

Realme के VP माधव सेठ ने आज ट्वीट करके इस फीचर का ऐलान भी किया। हालांकि, कुछ देर बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट डिलीट होने से पहले ले लिया था।

 


स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि माधव सेठ ने ऐलान किया है कि वह Realme C सीरीज के साथ Realme Mini Capsule फीचर पेश करने जा रहे हैं। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह रियलमी मिनी कैप्सूल फीचर Apple iPhone 14 सीरीज के Dynamic Island जैसा ही होने वाला है। यह सॉफ्टवेयर फीचर होने वाला है। स्क्रीनशॉट के जरिए यह भी कंफर्म होता है कि इस फोन में SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

लीक फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फीचर को Realme C55 स्मार्टफोन के साथ पेश करने वाली है। पुरानी लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि रियलमी का यह फोन 4,880mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिसमें 4GB+64GB, 4GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल होंगे। साथ ही इलमें तीन कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं, जिनके नाम होंगे Rainforest, Sunshower और Rainy Night।

TRENDING NOW

Dynamic Island फीचर

iPhone 14 सीरीज के डिस्प्ले के टॉप पर ब्लैक कटआउट दिया गया है, जिसे कंपनी ने Dynamic Island नाम दिया है। यह नॉच व पंच-होल कटआउट से अलग है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language