
Realme C53 को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है। इसके अलावा अगले सप्ताह चीनी ब्रांड अपने सबसे पतले स्मार्टफोन N53 को भारत में उतार रहा है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट किया जा चुका है। रियलमी C सीरीज का यह अपकमिंग बजट फोन पिछले दिनों लॉन्च हुए Realme C55 का डाउनग्रेड मॉडल होगा, जिसकी कीमत कम होगी। इस स्मार्टफोन का टीजर वीडियो लीक हुआ है, जिसमें फोन की डिजाइन के साथ-साथ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं।
रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में भारतीय टिप्स्टर पारस गुगलानी ने जानकारी शेयर की है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- चैम्पियन गोल्ड और माइटी ब्लैक में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 128GB में आएगा। इसमें 6GB फिजिक RAM और 6GB वर्चुअल RAM हो सकता है। टिप्स्टर ने फोन की कीमत के बारे में जानकारी शेयर की है। इसकी कीमत 9,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है यानी यह स्मार्टफोन बजट प्राइस रेंज में आएगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी के इस बजट फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक हो सकता है। इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी, जबकि 0.3MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
Realme C53 में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग USB Type C कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। फोन डुअल 4G सिम कार्ड के साथ-साथ ब्लूटूथ, Wi-Fi, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है।
रियलमी ने इससे पहले C55 को भारत में लॉन्च किया है। मार्च में लॉन्च हुए इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में उतारा गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है, जबिक अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 11,999 रुपये और 13,999 रुपये में आते हैं।
इस फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है। फोन में LPDDR4X RAM और EMMC 5.1 स्टोरेज फीचर्स मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन के बैक में भी 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language