Realme 15 और Realme 15 Pro फोन 7000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme 15 और Realme 15 Pro फोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों ही फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आते हैं। इनमे 50MP कैमरा दिया गया है। यहां जानें फोन की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jul 24, 2025, 08:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 15 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो फोन Realme 15 और Realme 15 Pro लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही फोन 7000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ आते हैं, जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, रियलमी 15 फोन MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर से लैस है। वहीं, प्रो में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में AI Party Mode दिया गया है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता व फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Realme 15 5G को सस्ते में लाएं घर, गजब Discount

Realme 15 Series Price in India

कंपनी ने Realme 15 को 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। ऑफर्स के बाद इन्हें 23,999 रुपये, 25,999 रुपये और 28,999 रुपये में खरीद सकेंगे। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को Flowing Silver, Velvet Green और Silk Pink कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। news और पढें: Best 7000mAh battery Phones: बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म, सस्ते में खरीदें 7000mAh जंबो बैटरी वाले 5G फोन

Realme 15 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये है। बैंक कार्ड ऑफर के बाद इन्हें क्रमश: 28,999 रुपये, 30,999 रुपये, 32,999 और 35,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में आपको Flowing Silver, Velvet Green Silk Purple कलर ऑप्शन मिलते हैं। दोनों ही फोन की सेल 30 जुलाई से शुरू होने जा रही है।

Realme 15 Specifications

कंपनी ने Realme 15 को 144hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme 15 Pro Specifications

वही, दूसरी ओर Realme 15 Pro फोन में भी 144hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony IMX896 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 रेटिंग दी गई है।