Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2025, 12:25 PM (IST)
Realme ने 14 सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme 14T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को मिड सेगमेंट में उतारा गया है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में ब्राइट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं नए फोन के फीचर्स और कीमत… और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
रियलमी 14टी एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसके डिस्प्ले को TÜV सर्टिफिकेशन मिला है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप दी गई है। साथ ही, 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है। इस फोन में शानदार तस्वीरे क्लिक करने के लिए 50MP का AI लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी खींचने के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसको IP69 की रेटिंग मिली है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी दी गई है।
Don’t just look — experience it.
#realme14T5G with brightest AMOLED display in it’s class — vivid, sharp, sun-ready. #SuperBrightSuperLastingSale is Live! Starting at ₹16,999*
Buy now on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart https://t.co/w3pMYqWAyL https://t.co/s4WewxcE2n pic.twitter.com/f2FfgtEpW4
— realme (@realmeIndia) April 25, 2025
Realme 14T स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 19,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी सेल आज से लाइव हो गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस पर बैंक डिस्काउंट के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है।