comscore

Realme 14T 5G भारत में हुआ लॉन्च, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का AI कैमरा

Realme 14T 5G से पर्दा उठा दिया गया है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी गई है। इसमें 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2025, 12:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme ने 14 सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme 14T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को मिड सेगमेंट में उतारा गया है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में ब्राइट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं नए फोन के फीचर्स और कीमत… news और पढें: Realme Black Friday Deals: 1000 से कम महीना देकर घर लाएं रियलमी के पॉपुलर फोन, मिल रही बंपर डील

Realme 14T 5G के स्पेसिफिकेशन

रियलमी 14टी एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसके डिस्प्ले को TÜV सर्टिफिकेशन मिला है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप दी गई है। साथ ही, 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। news और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा

यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है। इस फोन में शानदार तस्वीरे क्लिक करने के लिए 50MP का AI लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी खींचने के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसको IP69 की रेटिंग मिली है। news और पढें: 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला Realme फोन 5000 रुपये हुआ सस्ता, यहां मिल रही लिमिटेड टाइम Deal

बैटरी

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी दी गई है।

कीमत और सेल

Realme 14T स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 19,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी सेल आज से लाइव हो गई है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस पर बैंक डिस्काउंट के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है।