comscore

Realme 13 Series शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Realme 13 Series से पर्दा उठ गया है। इस सीरीज के तहत Realme 13 5G और Realme 13+ 5G को बाजार में उतारा गया है। इन दोनों हैंडसेट में लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 29, 2024, 12:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 13 Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस लाइनअप में Realme 13 5G और Realme 13+ 5G शामिल हैं। दोनों में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए MediaTek का प्रोसेसर और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों लेटेस्ट डिवाइस में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की दमदार बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों हैंडसेट के आने से Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों जोरदार टक्कर मिलेगी।

Realme 13 सीरीज के ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन

Realme 13 सीरीज में आने वाले रियलमी 13 में 6.72 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जबकि रियलमी 13 प्लस में AMOLED स्क्रीन मिलती है। रियलमी 13 में MediaTek Dimensity 6300 और 13 प्लस 5जी में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है। दोनों में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

रियलमी के दोनों नए स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। रियलमी 13 प्लस में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का OIS लेंस और 2MP का अन्य लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। वहीं, रियलमी 13 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके फ्रंट में भी 16MP का लेंस है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme 13 और Realme 13+ में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो क्रमश: 45W सुपरवूक और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

कितनी है Realme 13 सीरीज की कीमत

रियलमी 13 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Realme 13+ 5G का 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल ग्राहकों के लिए क्रमश: 22,999 रुपये, 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में अवेलेबल होगा।

कीमत और सेल

रियलमी के दोनों स्मार्टफोन की सेल 6 सिंतबर से शुरू होगी। दोनों हैंडसेट्स पर 1000 रुपये का कैशबैक बेनेफिट मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइसेज पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जाएगी।