
Realme 11 Pro Series भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने पहले ही सीरीज की भारत लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया था। अब इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। बता दें कि सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च की जा चुकी है। अब सीरीज भारत में एंट्री के लिए तैयार है। Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट पर सारीज का लॉन्चिंग पेज लाइव कर दिया गया है। साथ ही, Flipkart पेज पर भी अब डेट दिखाई दे रहा है। आइये, सारी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart पेज के अनुसार, Realme 11 Pro Series 5G अगले महीने की 8 तारीख यानी 8 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। फ्लिपकार्ट पेज से फोन्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।
साथ ही, चीन में लॉन्च हो जाने के कारण सीरीज की सारी डिटेल पता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक Notify बटन भी मिल रहा है। साथ ही कंपनी ग्राहकों को 6 महीने की एक्सटेंड वारंटी दे रही है।
लाइव हुए पेज के मुताबिक, Realme 11 Pro Series 5G के स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ आएंगे। फोन्स के कई फीचर्स पर लॉक बना हुआ आ रहा है, जिस पर 1 जून लिखा है। इसका मतलब है कि अन्य जानकारी कंपीन कल रिवील करेगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 11 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। इसमें तीन स्मार्टफोन Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G फोन आए थे।
Realme 11 5G फोन में 6.4 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ एक 2MP का कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
प्रो वेरिएंट की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
इसमें प्राइमरी कैमरा 100MP का है। सेकेंडरी कैमरा 2MP और तीसरा कैमरा भी 2MP का है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इस फोन को Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में पेश किया है।
प्रो प्लस का कैमरा सेटअप प्रो वेरिएंट से अलग है। भारत में लॉन्च होने वाले फोन्स में भी यही फीचर्स मिल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language