
Realme 11 Series चीन में 10 मई को लॉन्च होगी। इसमें तीन स्मार्टफोन Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल हैं। लॉन्चिंग से पहले ही फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने अब Weibo पोस्ट के जरिए Realme 11 pro+ के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही फोन को Geekbench पर भी लिस्ट किया गया है। इससे स्मार्टफोन के प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर की जानकारी सामने आ गई है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
चीन में लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने Realme 11 Pro+ के डिजाइन और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन को टीज करना शुरू कर दिया है। फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच होल कटआउट मिलेगा। फोन में कर्व्ड ऐज मिलेंगे। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, रियलमी के इस अपकमिंग फोन में 2.33mm का अल्ट्रा नैरो चिन होगा।
इसके अलावा, Geekbench पर फोन को RMX3740 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। Nashville Chatter की हालिया रिपोर्ट की मानें तो Realme 11 Pro+ फोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर मिलेगा। यह दो 2.6 GHz और छह 2.0 GHz कोर से लैस होगा। स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 838 स्कोर और मल्टी कोर टेस्ट में 2302 स्कोर मिले हैं।
इससे पहले सामने रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि Realme 11 Pro+ में 200MP का कैमरा मिल सकता है। साथ ही हैंडसेट 1TB की स्टोरेज से लैस हो सकता है।
लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी का यह अपकमिंग फोन में 12GB RAM मिलेगी और यह Android 13 OS पर रन करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme 11 Pro+ को पिछले साल नंवबर में लॉन्च हुए Realme 10 Pro+ के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है।
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही हैंडसेट octa-core 6nm MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB तक LPDDR4X RAM मिलती है।
Realme 11 Pro+ के सभी और सटीक स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे। अभी इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आगे आने वाले समय में कंपनी फोन से संबंधित अन्य जानकारी भी शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language