Published By: Mona Dixit | Published: Jun 08, 2023, 09:07 AM (IST)
Realme 11 Pro 5G Series आज भारत में लॉन्च होने वाली है। इस फ्लैगशिप सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ लॉन्च करेगी। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च डेट अनाउंस कर दी थी। सीरीज को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इन स्मार्टफोन्स को MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। और पढें: Realme 11 Pro 5G सीरीज 200MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
सीरीज के बेस मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप और प्लस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। सीरीज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इससे फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, जानें कहां देख पाएंगे लाइव इवेंट और फोन्स के फीचर्स। और पढें: Realme 11 Pro 5G सीरीज के लिए Early Access सेल हुई अनाउंस, 200MP कैमरा फोन को सस्ते में खरीदने के लिए मिलेंगे सिर्फ 2 घंटे
Realme 11 Pro Series 5G को आज यानी दोपहर को 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी इवेंट का आयोजन कर रही है, जिसे कंपनी की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। और पढें: Realme 11 Pro की प्री-बुकिंग पर फ्री मिलेगा Realme Watch 2 Pro, जानें ऑफर
इसके अलावा, फोन्स की अर्ली एक्सेस सेल आज शाम 6 बजे से 8 बजे तक रहेगी। स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर 9 जून को शुरू हो जाएंगे। अर्ली एक्सेस सेल के दौरान ग्राहकों को HDFC और SBI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। रियलमी ने स्मार्टफोन्स की कीमत और सेल के बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 11 Pro 5G फोन 6.7 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 100MP का प्राइमरी कैमरा लगा है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 12GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का, 8MP दूसरा और तीसरा कैमरा 2MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP के सेल्फी कैमरे से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 100W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोम्स की कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।