
Realme 11 Pro Series को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो डिवाइसेज Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G पेश किए थे। चीनी ब्रांड अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Realme 11 5G को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को महीने की आखिर तक वियतनाम में पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की लॉन्च डेट कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर रिवील की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 11 को 31 जुलाई को पेश किया जाएगा। इस फोन के बैक में Realme 11 Pro Series की तरह ही सर्कुलर कैमरा रिंग मिल सकता है। इसके पिछले वेरिएंट Realme 10 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। अपकमिंग फोन भी इसी प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन के कुछ फीचर्स पहले भी सामने आ चुके हैं। आइए, जानते हैं रियलमी के इस अपकमिंग फोन के बारे में…
रियलमी का यह फोन 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz से ज्यादा होगा। इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिल सकता है और यह 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 100MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिट सेंसर दिया जा सकता है और यह Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा।
Realme 11 Pro+ 5G में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। यह फोन 500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language