Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 16, 2023, 10:39 AM (IST)
Realme 11 5G और Realme 11x 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। रियलमी 11 सीरीज के ये दोनों फोन बजट प्राइस रेंज में पेश किए जाएंगे। इनके कुछ फीचर्स भी सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखे हैं। साथ ही, कंपनी ने भी इनके डिजाइन से लेकर मुख्य फीचर्स को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। कंपनी Realme Buds Air 5 Pro को भी इन दोनों डिवाइसेज के साथ लॉन्च करेगी। रियलमी ने कुछ महीने पहले ही Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइए, जानते हैं रियलमी के इन दोनों अपकमिंग बजट 5G स्मार्टफोन्स के बारे में…. और पढें: 108MP Camera Phones: बजट में खरीदें 108MP कैमरा फोन, दाम 15000 रुपये से कम
रियलमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए इन दोनों फोन की लॉन्च डेट रिवील की है। इन दोनों डिवाइसेज को 23 अगस्त को भारत में पेश किया जाएगा। रियलमी के ये दोनों फोन देखने में एक जैसे होंगे, लेकिन इनके कुछ हार्डवेयर फीचर्स अलग-अलग हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च इवेंट 23 अगस्त को दिन के 12 बजे आयोजित किया जाएगा। इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। और पढें: 108MP Camera phones on Amazon: 108MP कैमरा वाले सस्ते फोन, कीमत 20 हजार से कम
Unleash the power of double innovation with the #realme11Series5G.
और पढें: Amazon Deals में 108MP कैमरा वाले 5G फोन्स पर मिल रहे कई ऑफर, सस्ते में खरीदने का मौका
Our brand ambassador is all set to take the leap into the future. #DoubleAceDoubleLeap #realme5thAnniversary
Know more: https://t.co/Isu9Lf2ReQ pic.twitter.com/UaZuKUujPK
— realme (@realmeIndia) August 16, 2023
रियलमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इन दोनों फोन के कैमरे और चार्जिंग डिटेल्स कंफर्म की है। ये दोनों स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ आएंगे। फोन के बैक में राउंड शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ LED फ्लैश दिया गया है। फ्रंट में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी के प्रमोशनल पोस्ट के मुताबिक, ये दोनों डिवाइसेज 67W SuperVOOC USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएंगे।
Realme 11 5G और Realme 11X 5G के लीक हुए फीचर्स की बात करें तो ये दोनों डिवाइसेज 6.72 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आएंगे। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में 8GB RAM + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। Realme 11 5G में MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि Realme 11X 5G में MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
रियलमी के ये दोनों फोन 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकते हैं। इसका X मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कम कीमत में आएगा और इसके हार्डवेयर फीचर्स भी डाउनग्रेड होंगे। ये फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आ सकते हैं।