
Realme जल्द ही 240W फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन GT Neo 5 को चीन में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी पिछले साल आई Realme 10 सीरीज के एक और फोन Realme 10T को भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को चीन के साथ-साथ भारत में उतारा जा सकता है। रियलमी का यह बजट 5G स्मार्टफोन भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS और NBTC पर देखा गया है। ऐसे दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme 9i 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
BIS और NBTC पर रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX3612 के नाम से लिस्ट किया गया है। फोन की लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन का ब्रांड नेम Realme 10T 5G मेंशन किया गया है। हालांकि, इन दोनों सर्टिफिकेशन साइट्स पर इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर रियलमी के पिछले साल लॉन्च हुए Realme 9i 5G से मिलता है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे रियलमी के पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के रीब्रांड वर्जन के तौर पर उतारा जा सकता है।
रियलमी के इस अपकमिंग फोन के फीचर्स सामने नहीं आए हैं। पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Realme 9i 5G के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है। रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
Realme 9i 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है, जो पंच-होल डिस्प्ले में फिट है। सिक्योरिटी के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 18W USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। रियलमी का यह फोन Android 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language