15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

POCO X7 Pro के खास स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, कीमत का भी हुआ खुलासा

POCO X7 Pro स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही, कंपनी ने स्मार्टफोन की प्राइज रेंज भी बता दी है। इस स्मार्टफोन में बड़ा बैटरी पैक और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 01, 2025, 03:59 PM IST

POCO X7 Pro 5G

POCO X7 Series भारतीय बाजार में 9 जनवरी, 2025 को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन POCO X7 और POCO X7 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। कंपनी ने लॉन्च डेट के बाद अब सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन की कीमत भी सामने आ गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

POCO X7 Pro Confirmed Specs

कंपनी ने फोन के लिए माइक्रो वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी है। इससे स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है।

POCO X7 Pro स्मार्टफोन में कंपनी MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर देगी। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन में 6550mAh की बैटरी मिलेगी। इस बैटरी पैक के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन है। फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी।

पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन 5000mm² stainless steel VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।

कुछ रिपोर्ट की मानें तो फोन में 6.67 इंच का 1.5k LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ Flipkart पेज पर यह भी बता दिया है कि इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी। हालांकि, सटीक कीमत औक फीचर्स को लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language