
Poco भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है और यह अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन X सीरीज का होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन को भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर Hardik Pandya के हाथ में देखा गया है। इस स्मार्टफोन को Poco X5 Pro बताया है। इसकी जानकारी गिज्मोचाइन की रिपोर्ट ने दी है।
क्रिकेटर Hardik Pandya के हाथ में नजर आने वाला फोन Poco X5 Pro है और यह येलो कलर वेरिएंट है। रिपोर्ट में और भी कई पिक्चर को शेयर किया है, जिसमें पंड्या उस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं। स्पॉट इमेज में बैक पैनल को साफ तौर पर देखा जा सकता है और इसमें रियर कैमरा सेटअप भी नजर आ रहा है।
पोको पहले ही कंफर्म कर चुका है कि नए स्मार्टफोन को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से बिक्री करेगा। वहीं, ग्लोबल मार्केट में यह AliExpress पर लिस्टेड किया जाएगा। कंपनी इसके लिए दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन कर सकती है।
पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो Poco X5 Pro मोबाइल Redmi Note 12 Speed का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है और यह चीन में लॉन्च हो चुका है। Redmi Note 12 Speed के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें IPS LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 120Hz Refresh Rate दिया है।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि पोको में यह चिपसेट बदला जाएगा या नहीं, उसकी जानकारी नहीं है। लेकिन एक रिपोर्ट में बताया है कि पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन में Snapdragon 778G+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पोको के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें पावर फुल रैम और अच्छे स्टोरेज के ऑप्शन देखे जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language