
POCO X5 Pro को अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के हाथ में देखा गया है। दो दिन पहले कंपनी ने इस फोन का टीजर जारी किया है। साथ ही, फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां फोन का माइक्रोपेज लाइव हो गया है। यह चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Speed Edition का रीब्रांड वर्जन होगा। फोन की लॉन्च डेट पठान मूवी की स्क्रीनिंग के साथ टीज की गई है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में..
POCO India ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है। कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल पर यह फोन Coming Soon के साथ लिस्ट किया गया है। एक टिप्स्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से पठान मूवी की स्क्रीनिंग के बीच में आने वाले एड ब्रेक में फोन की लॉन्च डेट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, पोको का यह फोन 6 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Poco x5 series is launching on 6th February 2023 photo from pathaan moive interval @stufflistings @Iamnil7 @IamAyan_Sarkar @ishanagarwal24 @IndiCoder18 @utsavtechie @techstarsrk @AmreliaRuhez @8ap pic.twitter.com/1tSzXkncaX
— Sudipta Debnath (@imsudipta_deb) January 25, 2023
इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। POCO X5 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसमें डुअल बैंड 5G नेटवर्क, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।
पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें पंच-होल कैमरा डिजाइन मिल सकता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
POCO X5 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च कर सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 21 हजार रुपये से 23 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language