comscore

POCO F7 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च! पोको इंडिया के हेड ने दी हिंट

POCO F7 Series में कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के बाद सीरीज के फोन्स को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 20, 2025, 02:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO F7 Series लॉन्च करने के लिए तैयारी है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra लॉन्च कर सकती है। सीरीज को ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च करने की चर्चा पिछले काफी से चर्चा में बना हुआ है। अब POCO India के हेड Himanshu Tandon ने भारत में भी अपनी अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग की हिंट दे दी है। साथ ही, कुछ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: POCO F7 Ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

POCO F7 Series Launch in India

POCO India के हेड ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके भारतयी बाजार में आने वाली अपनी अपकमिंग सीरीज की डिटेल शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब भी वो भारतीय बाजार में कुछ भी लॉन्च करते हैं तो बड़े बैटरी पैक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि POCO X7 Pro फोन ग्लोबल मार्केट में 6000mAh बैटरी के साथ आता है, लेकिन भारत में इसे 6500mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था, जो कि इतने बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला फोन था। news और पढें: POCO F7 फोन जल्द मार सकता है एंट्री, लॉन्च टाइमलाइन लीक

उन्होंने एक अन्य प्रश्न का भी जवाब दिया है, जिसमें पूछा गया था कि क्या POCO F7 में 7,500mAh की बैटरी हो सकती है। याद दिला दें कि हाल ही में उन्होंने X (Twitter) पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या ब्रांड को अपकमिंग फ्लैगशिप POCO स्मार्टफोन भारत में लाने चाहिए।

ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने वाले अधिकांश फॉलोअर्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन के भारतीय लॉन्च में रुचि रखते थे। पोस्ट से हिंट दिया गया था कि POCO अपने ग्लोबल लॉन्च के बाद POCO F7 सीरीज के स्मार्टफोन में से एक को भारत में लॉन्च कर सकता है।

हालांकि, POCO इंडिया के अधिकारी ने अभी तक लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि POCO ने पिछले साल भारत में केवल POCO F6 5G लॉन्च किया था, जबकि POCO F6 Pro कभी भारतीय बाजार में नहीं आया। उम्मीद है कि POCO इंडिया जल्द ही POCO F7 सीरीज के लॉन्च की डिटेल शेयर कर सकता है।