
POCO F7 Series लॉन्च करने के लिए तैयारी है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra लॉन्च कर सकती है। सीरीज को ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च करने की चर्चा पिछले काफी से चर्चा में बना हुआ है। अब POCO India के हेड Himanshu Tandon ने भारत में भी अपनी अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग की हिंट दे दी है। साथ ही, कुछ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी कर दिया है। आइये, जानते हैं।
POCO India के हेड ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके भारतयी बाजार में आने वाली अपनी अपकमिंग सीरीज की डिटेल शेयर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जब भी वो भारतीय बाजार में कुछ भी लॉन्च करते हैं तो बड़े बैटरी पैक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि POCO X7 Pro फोन ग्लोबल मार्केट में 6000mAh बैटरी के साथ आता है, लेकिन भारत में इसे 6500mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था, जो कि इतने बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला फोन था।
Whenever we launch something in India we prefer higher battery. The classic case of X7 Pro of Global had a 6000mAH battery but we launched with a 6500mAh battery which was first in the segment. https://t.co/6i5VdQHVmC
Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक, जल्द देंगे बाजार में दस्तक!यहां भी पढ़ें— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) March 18, 2025
उन्होंने एक अन्य प्रश्न का भी जवाब दिया है, जिसमें पूछा गया था कि क्या POCO F7 में 7,500mAh की बैटरी हो सकती है। याद दिला दें कि हाल ही में उन्होंने X (Twitter) पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या ब्रांड को अपकमिंग फ्लैगशिप POCO स्मार्टफोन भारत में लाने चाहिए।
ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने वाले अधिकांश फॉलोअर्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन के भारतीय लॉन्च में रुचि रखते थे। पोस्ट से हिंट दिया गया था कि POCO अपने ग्लोबल लॉन्च के बाद POCO F7 सीरीज के स्मार्टफोन में से एक को भारत में लॉन्च कर सकता है।
हालांकि, POCO इंडिया के अधिकारी ने अभी तक लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि POCO ने पिछले साल भारत में केवल POCO F6 5G लॉन्च किया था, जबकि POCO F6 Pro कभी भारतीय बाजार में नहीं आया। उम्मीद है कि POCO इंडिया जल्द ही POCO F7 सीरीज के लॉन्च की डिटेल शेयर कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language