
Xiaomi जल्द ही Redmi का एक और तगड़ा गेमिंग फोन चीनी बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इस बजट 5G गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज को भारत में Poco F6 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर भी लिस्ट किया जा चुका है। सर्टिफिकेशन साइट्स की लिस्टिंग के मुताबिक, रेडमी का यह गेमिंग फोन अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसमें MediaTek का आज लॉन्च हुआ प्रोसेसर Dimensity 8300 मिल सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है।
शाओमी अपनी Redmi K70 सीरीज में तीन फोन Redmi K70, Redmi K70e, Redmi K70 Pro लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन को 4 दिसंबर को चीनी बाजार में उतारा जाएगा। वहीं, इस सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग अगले साल यानी जनवरी में हो सकती है।
रेडमी ने चीनी बाजार में अपनी अपकमिंग सीरीज के K70e को हाल में टीज किया है। यह फोन Dimensity 8300 SoC के साथ आएगा। इसका मॉडल नंबर 2311DRK48C है। इसी मॉडल नंबर के साथ IMDA पर Poco की एक डिवाइस लिस्ट हुई है, जिसके आखिर में C की जगह G मेंशन है। C का मतलब चीन है, जबकि G का मतलब ग्लोबल है। सिंगापुर की सर्टिफिकेशन वेबसाइट IMDA के साथ-साथ इस फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर 2311DRK48I के नाम से लिस्ट किया गया है। इसमें I का मतलब इंडियन मार्केट है।
भारत में Redmi का यह फोन Poco F6 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसे पोको ब्रांड नेम के साथ BIS पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 5,500mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। Redmi K70e के टीजर में इन फीचर्स को रिवील किया गया है। यह फोन 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। चीन में इस फोन को XyperOS के साथ, जबकि अन्य मार्केट में MIUI के साथ पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language