19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco F5 फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Poco F5 भारत में लॉन्च हो गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने पोको एफ5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर लैस है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।

Published By: Manisha

Published: May 09, 2023, 05:57 PM IST

Poco F5

Story Highlights

  • Poco F5 फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस है
  • फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है
  • फोन की सेल 16 मई से होगी शुरू

Poco F5 स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने पोको एफ5 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर लैस है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी के साथ फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Poco F5 Price in India

कंपनी ने Poco F5 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा, फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 ररुपये हैं।

 


हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ICICI बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट देगी, जिसके बाद इसे क्रमश: 26,999 रुपये और 30,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन में तीन कलर ऑप्शन Black, Blue और White पेश किया गया है। उपलब्धता की बात करें, तो फोन की पहली सेल 16 मई 2023 दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।

Poco F5 Specifications

-Android 13
-6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर
-12GB तक RAM
-256GB स्टोरेज
-64MP कैमरा
-5000mAh बैटरी
-67W फास्ट चार्जिंग

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, पोको फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही में 7GB वर्चुअल रैम भी मिलती है। इस हिसाब से इस फोन में कुल मिलाकर 19GB RAM एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB होगी।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ फोटो के लिए OIS और वीडियो के लिए EIS सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का मिलेगा। Poco F5 फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में IP53 रेटिंग दी गई  है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language