18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco F5 और Poco F5 Pro के सभी फीचर्स ऑफिशियली कंफर्म, भारत में कल होगा लॉन्च

Poco F5 फोन भारत में कल 9 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन के सभी फीचर्स कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गए हैं। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 08, 2023, 04:27 PM IST

Poco F5 Series

Story Highlights

  • Poco F5 फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से होगा लैस
  • Poco F5 Pro फोन में मिलेगा Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
  • दोनों फोन 9 मई को ग्लोबल मार्केट में होंग लॉन्च

Poco F5 सीरीज ऑफिशियली 9 मई यानी कल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च से पहले Poco UAE वेबसाइट पर यह दोनों स्मार्टफोन ऑफिशियल कर दिए गए हैं। इस साइट पर दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑफिशियली रिवील हो गए हैं। बता दें, भारत में कल 9 मई को Poco F5 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाने वाला है। वहीं, Poco F5 Pro स्मार्टफोन फिलहाल ग्लोबल मार्केट में ही दस्तक देगा।

कंपनी ने Poco UAE वेबसाइट पर Poco F5 और Poco F5 Pro दोनों ही स्मार्टफोन को ऑफिशियली लिस्ट कर दिया है। जैसे कि हमने बताया यह दोनों ही डिवाइस 9 मई 2023 को ग्लोबल मार्केट में दस्तक देंगे, जिसकी जानकारी कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दी थी। अब लॉन्च से 1 दिन पहले दोनों ही फोन के सभी फीचर्स ऑफिशियली कंफर्म हो गए हैं। आइए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाला पोको एफ5 फोन किन फीचर्स से होगा लैस।

Poco F5 Specifications

पोको एफ5 फोन भारत में कल 9 मई को लॉन्च होगा। Poco UAE वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, पोको फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB होगी। साथ ही यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का मिलेगा। Poco F5 फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Poco F5 Pro Specifications

वहीं, दूसरी ओर Poco F5 Pro फोन में 6.67 इंच का AMOLED WQHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, फोन की स्टोरेज में 256GB और 512GB ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64MP का Omnivision OV64B प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 16MP का मिलेगा। Poco F5 फोन की बैटरी 5,160mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language