
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 26, 2023, 02:31 PM (IST)
Poco F5 सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस सीरीज में कंपनी Poco F5 और Poco F5 Pro फोन लॉन्च करने जा रही है। वहीं, भारतीय मार्केट में इस सीरीज का फिलहाल एक स्मार्टफोन पोको एफ5 लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया था कि यह फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, पोको एफ5 5जी फोन की इंडिया लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन का फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया है, जिसमें फोन का बैक कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। आइए जानते हैं कब लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स। और पढें: POCO F6 फोन की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिलेगा 50MP OIS कैमरा
Poco F5 और Poco F5 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 9 मई 2023 को लॉन्च होंगे। यह इवेंट शाम 5.30 बजे आयोजित किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी फिलहाल भारतीय मार्केट में इस सीरीज के एक ही फोन को लॉन्च करने वाली है, जो Poco F5 होगा। और पढें: Poco F6 नाम से भारत में लॉन्च होगा Redmi K70, मिलेंगे दमदार फीचर्स
और पढें: Poco F5 5G की पहली सेल आज, इसमें है 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा, जानें कीमत
Oncoming 🟡 🚀#IgniteYourHyperpower #POCOF5Pro #POCOF5 pic.twitter.com/jyLVI30QBp
— POCO (@POCOGlobal) April 26, 2023
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ एक टीजर पोस्टर भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। टीजर वीडियो में POCO F5 फोन के लिए Return of the king टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक पर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इस सेटअप में कैमरा सेंसर सर्कुलर रिंग्स में मौजूद हैं।
Imposters will fall, the F’In King will rule them all👑
Ascend the throne or be overthrown📱#POCOF5 global debut on 09.05.2023 @ 5:30PM.#ReturnOfTheKing pic.twitter.com/wt6mqY6cQC— POCO India (@IndiaPOCO) April 26, 2023
लॉन्च से पहले इस फोन की कीमतें भी ऑनलाइन लीक हो गई है। टिप्सटर Yogesh का कहना है कि इस फोन की कीमत भारत में 28,000 रूपये से 29,000 रुपये के बीच होगी।
Poco के इस मोबाइल में कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनकी जानकारी लीक्स के जरिए सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया है। यह फोन Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ दस्तक देगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। 8MP का टेलीफोटो लेंस है और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 67W के फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च होगा।