comscore

Poco C85 भारत में इस तारीख को होने वाला है लॉन्च, मिलेंगे भर- भर के फीचर्स

Poco अपना नया Poco C85 5G भारत में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करने वाला है। यह फोन दमदार फीचर्स के साथ आने वाला है, जिसमें बड़ा कैमरा मॉड्यूल, शानदार डिजाइन, 6000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग शामिल है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 03, 2025, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco ने आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि उसका नया स्मार्टफोन Poco C85 5G भारत में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मंगलवार को लॉन्च डेट का एलान किया, जो उस टीजर के बाद आया है जिसमें फोन की भारत में एंट्री के संकेत दिए गए थे। Poco ने फोन के कई अहम फीचर्स भी कन्फर्म किए हैं, जिनमें इसकी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। Flipkart पर इस फोन का माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुका है, जो बताता है कि Poco C85 5G कम से कम पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिजाइन के मामले में भी कंपनी ने थोड़ा झलक दिया है कि फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल और वर्टिकल Poco ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। news और पढें: Poco C85 5G फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरा के साथ मारेगा एंट्री

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

कंपनी ने जानकारी दी है कि Poco C85 5G भारत में 9 दिसंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 6000mAh की बैटरी, जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। इसके साथ कंपनी 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दे रही है, जिससे फोन कम समय में चार्ज हो सकेगा। इतना ही नहीं Poco ने इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया है, जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर पाएंगे। डिजाइन की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर कैमरा सेटअप और दाईं ओर Poco की वर्टिकल ब्रांडिंग देखने को मिलेगी, जो इसे एक स्टाइलिश लुक देती है।

Poco C85 5G का कैमरा

Poco C85 5G के ज्यादा स्पेसिफिकेशन अब तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन कंपनी ने इतना जरूर बताया है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का AI प्राइमरी कैमरा इस्तेमाल किया गया है। यह फोन Flipkart पर उपलब्ध होगा और शुरुआती टीजर में इसे पर्पल कलर में दिखाया गया है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि Poco आने वाले दिनों में इसके प्रोसेसर, डिस्प्ले और कीमत से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर शेयर करेगा। फिलहाल यह कन्फर्म है कि यह फोन Poco की लोकप्रिय C-सीरीज का अगला अपडेटेड मॉडल होगा, जिसे खासकर बजट और मिड-रेंज यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

प्रोसेसर और बाकी स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि Poco C85 5G Google Play Console पर मॉडल नंबर 2508CPC2BI के साथ देखा गया है। इससे पता चलता है कि फोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया जा सकता है, जो 2 Arm Cortex A76 और छह A55 Core के साथ आएगा। यह चिपसेट लगभग 2.20GHz की क्लॉक स्पीड दे सकता है। इसके अलावा इस लिस्टिंग में Poco C85 5G को 4GB RAM और Android 16 के साथ देखा गया है। फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी देखने को मिल सकता है।