
Poco C61 India Launch Date Announce: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने लंबे समय से चर्चा में C-सीरीज के नए मोबाइल फोन पोको सी61 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ बड़ा एचडी डिस्प्ले मिलेगा। फोन में जबरदस्त कैमरा दिया जाएगा, जिससे शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकेगी। इससे भारतीय बाजार में Vivo, Oppo और Realme जैसे ब्रांड के फोन्स को तगड़ी टक्कर मिलेगी।
स्मार्टफोन ब्रांड पोको के मुताबिक, Poco C61 को 26 मार्च के दिन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से की जाएगी।
Time to C things in an all new perspective.#POCOC61 #BeyondStunning
Launching on 26th March,12:00 PM on @Flipkart
Know more👉https://t.co/7HqmsPV4X2#POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/6evA2n0J71
— POCO India (@IndiaPOCO) March 22, 2024
माइक्रोसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पोको सी61 में रेडिएन्ट रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसके अलावा, माइक्रोसाइट से कोई जानकारी नहीं मिली है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग पोको सी61 में 18w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।
पोको ने अभी तक Poco C61 की कीमत को बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट की कीमत 5 से 10 हजार के बीच रखी जा सकती है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा।
आपको बता दें कि पोको ने पिछले साल दिसंबर में POCO M6 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 50MP का डुअल AI रियर कैमरा सेटअप है। इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दी गई है।
यह स्मार्टफोन 6.47 इंच के डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी लगा है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language