Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 20, 2025, 04:35 PM (IST)
Oppo एक बार फिर भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Reno Series के तहत एक नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसका नाम Oppo Reno 15 Pro Mini बताया जा रहा है। यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो पावरफुल फीचर्स के साथ कॉम्पैक्ट साइज का स्मार्टफोन पसंद करते हैं। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन भारत में दिसंबर 2025 के अंत या जनवरी 2026 तक लॉन्च हो सकता है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ऑनलाइन सामने आई जानकारियों ने यूजर्स की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी है। और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत
टिप्स्टर Gadgetsdata के अनुसार, Oppo Reno 15 Pro Mini का मॉडल नंबर CPH2813 हो सकता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जो इसे एक दमदार फ्लैगशिप एक्सपीरियंस दे सकता है। फोन में 6.32 इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कॉम्पैक्ट होने के बावजूद प्रीमियम फील देगा। इसके साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव बेहद स्मूद होगा। छोटे साइज में हाई-एंड डिस्प्ले इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक मानी जा रही है। और पढें: OnePlus 15R जंबो बैटरी के साथ इस दिन देगा दस्तक, इतनी होगी कीमत
कैमरा सेगमेंट में भी Oppo Reno 15 Pro Mini काफी दमदार नजर आता है। लीक के अनुसार, फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। टेलीफोटो कैमरा में 3.5x ऑप्टिकल जूम मिलने की बात कही जा रही है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इतने छोटे फोन में इतना पावरफुल कैमरा सेटअप इसे खास बनाता है। और पढें: Realme Narzo के नए फोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon India पर टीजर हुआ जारी
बैटरी और डिजाइन की बात करें तो Oppo Reno 15 Pro Mini में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। इसके अलावा फोन को IP69 रेटिंग मिल सकती है, जिससे यह पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। पुराने लीक्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन Glacier White कलर ऑप्शन में आ सकता है, जिसमें एक खास रिबन-स्टाइल फिनिश दी जा सकती है। फोन का वजन करीब 187 ग्राम और मोटाई लगभग 7.99mm बताई जा रही है।