23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro का डिजाइन लॉन्च से पहले हुआ रिवील, देखें यहां

OPPO Reno 14 Series अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही तस्वीर जारी कर लाइनअप में आने वाले फोन्स का डिजाइन रिवील कर दिया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 08, 2025, 10:51 AM IST

Oppo Reno 13 5G (4)

OPPO Reno 14 Series इस महीने 15 तारीख को लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में दो डिवाइस OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro को जोड़ा गया है। दोनों स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं। दोनों की प्राइसिंग डिटेल लीक हो चुकी हैं। अब अपकमिंग हैंडसेट्स का डिजाइन रिवील हो गया है।

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में ओप्पो का हवाला देते हुए बताया कि OPPO Reno 14 सीरीज की तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि ओप्पो रेनो 14 फोन ब्लैक, ग्रान और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसका प्रो मॉडल यानी ओप्पो रेनो 14 प्रो ब्लैक, पर्पल और व्हाइट कलर शेड्स में मिलेगा। इनके कैमरा बंपर गोल आकार के हैं और बाहर की ओर निकलने हुए हैं। इनके राइट हैंड साइट में वॉल्यूम व पावर बटन है और बैक में ब्रांड का नाम लिखा है।

Gizmochina

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ओप्पो रेनो 14 में 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि 14 प्रो में 6.83 इंच की स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। इन दोनों डिवाइस को 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए रेनो 14 फोन में Mediatek Dimensity 8350 चिप दी जा सकती है। इसके प्रो वर्जन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, दोनों हैंडसेट 80 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे और Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेंगे।

संभावित कीमत

ओप्पो रेनो 14 सीरीज की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि लाइनअप की शुरुआती कीमत 39 हजार के आसपास हो सकती है और इसे जून या जुलाई में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

TRENDING NOW

हाल ही में कम हुई इस फोन की कीमत

आपको बता दें कि ओप्पो रेनो 14 सीरीज को भारत में लॉन्च होने में अभी समय है। हालांकि, कंपनी ने अपने बेस्ट स्मार्टफोन OPPO Reno 13 की कीमत घटा दी है। यह फोन अब 37,999 रुपये की बजाय 35,999 रुपये में मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language