Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 23, 2024, 08:22 PM (IST)
OPPO Reno 13 सीरीज कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज के प्रीमियम OPPO Reno 13 Pro के फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो यह फोन 6.78 इंच कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 5,900mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा और 6200mAh बैटरी वाले OPPO Reno14 Pro पर 5000 का Discount, अभी लपकें डील
-6.78 इंच का quad-curved OLED डिस्प्ले और पढें: OPPO A6x 5G फोन 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
-MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर
-50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर
-5900mAh बैटरी
-80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग
-IP68 या फिर IP69 रेटिंग
टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए OPPO Reno 13 Pro फोन के फीचर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक की है। लीक के मुताबिक, फोन में 6.78 इंच का quad-curved OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2780×1264 पिक्सल होगी। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस होगा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर लेंस दिया जाएगा, जिसके साथ आपको 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलेगा। फोन की बैटरी 5900mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68/IP69 रेटिंग मिल सकती है।
फिलहाल, कंपनी ने OPPO Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लीक्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कंपनी इस सीरीज को साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसका मतलब यह है कि फोन अगले महीने या फिर दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, कंपनी Oppo Find X8 सीरीज चीन में कल यानी 24 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले फोन होंगे।