comscore

OPPO Reno 10 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन दमदार फीचर के साथ देगी दस्तक

OPPO Reno 10 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस सीरीज के तहत Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2023, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO Reno 10 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस लाइनअप के तहत Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G को पेश किया जा सकता है।
  • यूजर्स को तीनों स्मार्टफोन में शानदार फीचर मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO ने अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Reno 10 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस लाइनअप में Reno 10 के साथ-साथ Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G को शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज के ऑफिशियल टीजर भी जारी किया जा चुका है, जिससे लाइनअप के बेस मॉडल यानी रेनो 10 की कैमरा डिटेल मिली है। इसके अलावा, कई लीक्स भी सामने आई हैं। इनसे सीरीज के अन्य डिवाइस में मिलने वाले फीचर्स का पता चला है। आइए जानते हैं… news और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback

इस दिन बाजार में दस्तक देगी Reno 10 सीरीज

ओप्पो के अनुसार, OPPO Reno 10 सीरीज 24 मई को चीन में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकेगा। news और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां

OPPO Reno 10 की डिटेल

कंपनी की ओर से जारी टीजर को देखने से पता चला है कि OPPO Reno 10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 64MP का मेन लेंस और एक टेलीफोटो जूम सेंसर दिया जाएगा, जिसकी फोकल लेंथ 47mm होगी।

हालांकि, इस मोबाइल के अन्य कैमरा सेंसर्स और फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि यूजर्स को ओप्पो रेनो 10 में एचडी एमोलेड डिस्प्ले से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी तक मिल सकती है।

Reno 10 Pro में मिलेंगे ये फीचर

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Reno 10 Pro स्मार्टफोन में 1.5के रेजलूशन वाला 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके ऐज कर्व्ड होंगे और इसका साइज 6.74 इंच होगा। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दी जाएगी।

साथ ही, हैंडसेट में 12GB रैम मिलेगी। शानदार फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 32MP का टेलीफोटो सेंसर होगा।

Reno 10 Pro+ के ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

OPPO Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन भी 6.74 इंच के OLED डिस्प्ले और 4700mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जिसे 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करेगा।

फरवरी में लॉन्च हुआ यह फोन

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने इस साल फरवरी में OPPO Reno 8T 5G को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस मोबाइल फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.7 इंच है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4800mAh की जंबो बैटरी मिलती है।