comscore

Oppo Reno 10 Series की भारतीय कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल

Oppo Reno 10 Series की कीमत भारत में लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई है। कंपनी के इसके कई खास फीचर्स भी बता दिए हैं। सीरीज में 12GB तक RAM के साथ कई धमाल स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 05, 2023, 04:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 10 Series भारत में 10 जुलाई को लॉन्च होगी।
  • सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
  • इस सीरीज को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 10 Series की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। सीरीज भारत में 10 जुलाई को एंट्री लेगी। इसके तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन्स Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G लॉन्च करेगी। इस सीरीज को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है। इंडियन वेरिएंट को अलग हार्डवेयर के साथ लाया जा सकता है। ओप्पो ने कन्फर्म कर दिया है कि Reno 10 Pro+ 5G को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतें भी सामने आ गई हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Year Ender 2023: इस साल लॉन्च हुए इन 10 स्मार्टफोन में मिलता है बेहतरीन कैमरा

Oppo Reno 10 Series Price in India

लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma ने ट्वीट करके Oppo Reno 10 Series की भारतीय कीमत बताई है। टिप्स्टर ने आधिकारिक लॉन्च से पहले रेनो 10 सीरीज की बॉक्स कीमतों का खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार, Oppo Reno 10 की बॉक्स कीमत 38,999 रुपये है। वहीं, Oppo Reno 10 Pro 5G की बॉक्स कीमत 44,999 रुपये और Oppo Reno 10 Pro+ 5G की बॉक्स कीमत 59,999 रुपये है। news और पढें: 12GB RAM, 32MP सेल्फी कैमरा, 256GB स्टोरेज और दमदार फीचर्स वाले Oppo Reno 10 Pro की कीमत हुई कम, मिल रहे कमाल के ऑफर्स

स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कंपनी Oppo enco Air 3 Pro भी लॉन्च करने वाली है, जिसकी बॉक्स कीमत 7,999 रुपये बताई गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर बॉक्स प्राइज डिवाइस की ऑफिशियल लॉन्च कीमतों से काफी अधिक होती हैं। इस कारण उम्मीद है कि रेनो 10 सीरीज की ऑफिशियल कीमत लीक हुई बॉक्स कीमतों से काफी कम होगी। रेनो 10 को लगभग 30,000 रुपये, रेनो 10 प्रो को लगभग 40,000 रुपये और रेनो 10 प्रो+ को लगभग 55,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo 10 जुलाई को होने वाले इवेंट में Oppo Reno 10 5G Series लॉन्च करने वाली है और फोन्स की सटीक कीमतें तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।

फोन्स के कन्फर्म फीचर्स

ओप्पो ने फोन्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसके अनुसार, कंपनी Reno 10 Pro+ 5G और Reno 10 Pro को 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज देगी। दोनों फोन्स Glossy Purple और Silvery Grey कलर ऑप्शन में आएगा। Oppo Reno 10 में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा।

कंपनी ने और भी कई फीचर्स कन्फर्म कर दिए हैं। हालांकि, कीमत लॉन्च के दिन ही रिवील किए जाएंगे।