comscore

Oppo Reno 10, 10 Pro, 10 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च, चिपसेट डिटेल लीक

Oppo Reno 10 Series के प्रोसेसर की डिटेल लीक हुई है। इस सीरीज में तीन डिवाइसेज Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro Plus पेश किए जाएंगे। इस सीरीज को अप्रैल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 10, 2023, 11:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 10 Series जल्द लॉन्च होगी।
  • इस सीरीज के प्रोसेसर डिटेल लीक हुई है।
  • यह सीरीज इस महीने के आखिर तक मार्केट में एंट्री मार सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 10 Series इस महीने के आखिर में लॉन्च हो सकती है। ओप्पो के इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज में Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G आएंगे। इस सीरीज के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें फोन के प्रोसेसर की डिटेल रिवील हुई है। ओप्पो अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को फिलहाल घरेलू बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में ब्रांड Reno 9 Series को उतारेगा। news और पढें: Oppo Reno 10 सीरीज भारत में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10 Series के बारे में चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने जानकारी लीक की है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर टिप्स्टर ने इन तीनों डिवाइसेज में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में बताया है। Reno 10 Series में तीन डिवाइसेज Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G शामिल हैं, जिनमें क्रमशः Qualcomm Snapdragon 778G, MediaTek Dimensity 8200 और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिए जाएंगे। news और पढें: Oppo Reno 10 Pro, Reno 10 Pro+ की कीमत लीक, लॉन्च से पहले JioMart पर लिस्ट हुए फोन

Image: DCS

टिप्स्टर ने प्रोसेसर के अलावा इस सीरीज का रेंडर भी शेयर किया है, जिसमें फोन के रियर पैनल की डिजाइन देखी जा सकती है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें दो सर्कुलर रिंग वाले कैमरा सेंसर और एक रेक्टेंगुलर कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही, फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन देखा जा सकता है। इस सीरीज के तीनों फोन FHD+ रेजलूशन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे। news और पढें: Oppo Reno 10 सीरीज इस दिन देगी भारतीय बाजार में दस्तक, जानिए संभावित कीमत व फीचर

मिलेंगे दमदार फीचर्स

ओप्पो के इस अपकमिंग सीरीज के फीचर्स पिछले महीने भी लीक हुए थे। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Reno 10 में 6.7 इंच का FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो हाई रिफ्रेश रेट यानी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। साथ ही, फोन में 2X टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

Reno 10 Pro/Reno 10 Pro+ 5G में 6.74 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इन दोनों डिवाइसेज का डिस्प्ले भी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में एक अल्ट्रा वाइड और एक 64MP का पेरीस्कोप सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। इस सीरीज के फोन 4,600mAh की बैटरी और 66W USB Type C VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।