13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO K13x 5G के मुख्य फीचर हुए रिवील, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

OPPO K13x 5G को ग्लोबल बाजार में पेश करने की तैयारी चल रही है। इस बीच फोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। यहां से फोन में मिलने फीचर्स का पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 22, 2025, 12:15 PM IST

OPPO K13 5G

OPPO अपनी बजट फ्रेंडली K-सीरीज का विस्तार करने की योजना बना रही है। इस प्लान के तहत लाइनअप में OPPO K13x 5G को जोड़ा जा सकता है, जिसे हाल ही में गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसका कोडनेम और कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक के13एक्स की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है।

हो सकता है OPPO A5 का रिब्रांडेड वर्जन

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि OPPO K13x 5G फोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट है। लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस का कोडनेम और हाल ही में लॉन्च हुए OPPO A5 का कोडनेम एक ही है। इससे अब संकेत मिल रहा है कि यह डिवाइस ओप्पो ए5 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

लिस्टिंग की मानें, तो अपकमिंग OPPO K13x 5G में बेहतर फंक्शनिंग के लिए 4 जीबी रैम के साथ MediaTek Dimensity 6300 चिप दी जा सकती है। इस फोन में Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया जा सकता है।

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ऑडियो पोर्ट, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

कब हो सकता है लॉन्च

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ओप्पो ने फिलहाल के13एक्स स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि हैंडसेट को जून के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 10 से 13 हजार के बीच होने की संभावना है।

TRENDING NOW

OPPO K13 की डिटेल

ओप्पो के13 को अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। यह डिवाइस 50MP रियर और 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। व्यूइंग के लिए फोन में 6.67 इंच का HD+ AMOLED मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में फास्ट चार्जिंग वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language