
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 17, 2025, 09:01 AM (IST)
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 को आधिकारिक रूप से China में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन कंपनी के हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में पेश किए गए, जो खास तौर पर कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में दमदार हैं। दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस हैं और Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलते हैं। इन फोनों की सबसे बड़ी खासियत है इनका Hasselblad ट्यून किया गया कैमरा सिस्टम, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। कंपनी का दावा है कि दोनों डिवाइस IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित हैं। और पढें: Oppo Find X9 Series भारत में अगले महीने होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
Oppo Find X9 की शुरुआती कीमत CNY 4,399 (लगभग ₹54,300) रखी गई है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत CNY 4,699 (₹58,000), CNY 4,999 (₹61,700), CNY 5,299 (₹65,400) और CNY 5,799 (₹71,600) है। वहीं Oppo Find X9 Pro की कीमत CNY 5,299 (₹65,400) से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 16GB + 1TB स्टोरेज के साथ CNY 6,699 (₹82,700) तक जाता है। Oppo ने इन फोनों को कई कलर ऑप्शन्स में पेश किया है, जो इन्हें स्टाइलिश लुक देते हैं। और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन
Oppo Find X9 Pro में 6.78-इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले है, जबकि Find X9 में 6.59-इंच 1.5K डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद अनुभव देती हैं और इनकी ब्राइटनेस 3600 निट्स तक पहुंच सकती है। ये फोन HDR10+, Dolby Vision और HDR Vivid को सपोर्ट करते हैं, जिससे वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतरीन बनता है। दोनों डिवाइस में ProXDR डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और Always-On Display (AOD) फीचर भी दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Dimensity 9500 SoC के साथ ये फोन न केवल तेज हैं बल्कि AI आधारित फीचर्स के जरिए बेहतर कैमरा और प्रोडक्टिविटी अनुभव भी देते हैं।
Oppo Find X9 Pro और Find X9 दोनों में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। Find X9 में 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि Find X9 Pro में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो 3x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। Pro मॉडल में सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा, जबकि बेस मॉडल में 32MP सेंसर दिया गया है। बैटरी के मामले में Find X9 Pro में 7,500mAh और Find X9 में 7,025mAh की बैटरी मिलती है, दोनों में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं।