Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2025, 12:56 PM (IST)
OPPO Find X9 Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के माध्यम से OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro 5G को भारतीय बाजार में उतारा गया है। इन दोनों लेटेस्ट फोन में Android 16 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फाइंड एक्स 9 में 50एमपी का कैमरा दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल यानी फाइंड एक्स 9 प्रो में 200एमपी का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, नए स्मार्टफोन्स में 7500mAh तक की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। और पढें: Oppo Reno 15 सीरीज 200MP कैमरा के साथ हुई लॉन्च, जानें सभी फीचर्स
ओप्पो फाइंड एक्स 9 को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 84,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इस फोन को प्रो वेरिएंट यानी OPPO Find X9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये तय की गई है। इस दाम में 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
फाइंड एक्स 9 सीरीज की प्री-बुकिंग आज यानी 18 नवंबर से लाइव होगी। इस लाइनअप के स्मार्टफोन्स को 21 नवंबर से Flipkart, Amazon और आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। और पढें: 6500mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले OPPO F29 5G पर हजारों का Discount, यहां से खरीदने पर होगी पैसों की बचत
ओप्पो फाइंड एक्स 9 में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2760 × 1256 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसको Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इसमें Dimensity 9500 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Arm Mali-G1 Ultra MC12 GPU दिया गया है। इसके साथ 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलती है।
फोटो और वीडियो के लिए फाइंड एक्स 9 में Hasselblad ब्रांडिंग वाला 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इस हैंडसेट में 7025mAh की बैटरी मिलती है। इसको IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है।
ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200MP के टेलीफोटो लेंस के साथ-साथ 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर और Arm Mali-G1 Ultra MC12 GPU के साथ लाया गया है। इस हैंडसेट में 80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7500mAh की बैटरी दी गई है। इसकी डायमेंशन 161.26×76.46×8.25mm और वजन 224 ग्राम है।