Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 19, 2025, 04:19 PM (IST)
Oppo Find X8 Series की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स Oppo Find X8 और Find X8s लॉन्च कर सकती है। Oppo Find Series के हेड Zhou Yibao ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फोन्स का फ्रंट दिखाई दे रहा है। साथ ही, उन्होंने स्मार्टफोन के प्रोफाइल और वजन के बारे में भी बात की है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 50MP कैमरा, 5630mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OPPO Find X8 पर 5000 का Discount, दोबारा नहीं मिलेगा चांस
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Zhou Yibao ने रिवील किया है कि Oppo Find X8s स्मार्टफोन को प्रीमियम कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप के रूप में पेश किया जा रहा है। उन्होंने खुलासा किया कि डिवाइस का वजन 180 ग्राम से कम है, जो इसे iPhone 16 Pro से लगभग 20 ग्राम हल्का बनाता है। फोन की मोटाई भी 7.8 मिमी से कम है, जो 8.25 मिमी iPhone 16 Pro की तुलना में एक स्लीकर फोन होगा। और पढें: 50MP कैमरा, AMOLED स्क्रीन और 5630mAh बैटरी वाले OPPO Find X8 5G पर 5000 की सीधी छूट, हाथ न जाने दें धुंआधार Deal
स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मार्टफोन की रियर फोटो देखकर लग रहा है कि फोन में राउंट कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। हालांकि, डिवाइस के कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के कारण मॉड्यूल छोटा और पतला दिखाई देता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, हेड ने खुलासा किया थी कि Find X8s में दुनिया के सबसे पतले चार-तरफा बराबर बेजेल दिए गए हैं, जो कथित तौर पर iPhone 16 Pro की तुलना में पतले हैं।
कॉम्पैक्ट फ्रेम के बावजूद, ओप्पो के फोन में बड़ा बैटरी पैक मिल रहा है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि इसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। ओप्पो फाइंड X8s में अपकमिंग Dimensity 9400+ चिपसेट मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक ओप्पो ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट शेयर नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि फोन को अप्रैल में पेश किया जाएगा। इसके साथ कंपनी और भी कई प्रोडक्ट जैसे Find X8s+, Find X8 Ultra, Oppo Pad 4 Pro tablet और Enco Free 4 TWS भी पेश कर सकती है।