19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन 35 मिनट में होगा फुल चार्ज, लॉन्च से पहले खास फीचर्स लीक

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इस स्मार्टफोन में 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 06, 2025, 12:16 PM IST

OPPO Find X8 Pro (1)

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। फोन का डिजाइन भी रिवील हो गया है। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी रिवील नहीं की गई हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। अब ओप्पो के इस अपकमिंग फोन की चार्जिंग स्पीड जैसे फीचर्स भी कन्फर्म हो गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Oppo Find X8 Ultra Key Specs

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Oppo के प्रोडक्ट मैनेज Zhou Yiboa ने अपने Weibo पोस्ट से Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड बताई है। स्मार्टफोन में 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग स्पीड के साथ लाया जाएगा।

प्रोडक्ट मैनेज की मानें तो फोन को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में मात्र 35 मिनट में चार्ज हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 13 स्मार्टफन भी 36 मिनट में चार्ज हो जाता है।

लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station का दावा है कि अल्ट्रा स्मार्टफोन को 6000mAh की डुअल सेल बैटरी के साथ लाया जाएगा। बता दें कि Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

बैटरी डिटेल के अलावा, फोन के अन्य फीचर्स जैसे IP रेटिंग का खुलासा भी हो गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है। फोन की लीक हुईं इमेज के अनुासर, फोन में ओवल शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसके अलावा फोन में पंच होल कटआउट मिल सकताहै।

TRENDING NOW

साथ ही, फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का 3x जूम, 50MP का पेरीस्कोप लेंस और 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। इसमें एक माइक्रो मोड भी मिलेगा। फोन को Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language