
OPPO Find X7 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सेल में कंपनी ने दो स्मार्टफोन OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra लॉन्च किए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्टैंडर्ड मॉडल MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए स्टैंडर्ड मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
फीचर्स की बात करें, तो OPPO Find X7 फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2780 × 1264 पिक्सल है। वहीं, इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसमें एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक 64MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
प्रो मॉडल में 6.82 इंच का QHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3168 x 1440 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 512 तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 1 इंच 50MP का Sony LYT 900 प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस कैमरा सेंसर का साइज 1 इंच का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50MP Sony LYT 600 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP Sony IMX 890 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 50MP Sony IMX 858 पेरिस्कप टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है।
OPPO Find X7 फोन की शुरुआती कीमत 3,999 yuan (लगभग 47,495 रुपये) है। इस फोन में Purple, Black, Silver और Sky Blue कलर ऑप्शन मिलता है। वहीं, प्रो मॉडल की कीमत 5,999 yuan (लगभग 71,200 रुपये) है। इस फोन में Ocean and Sky, Desert Silver Moon और Pine Shadow Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language