Oppo Find X6 Series की लॉन्चिंग को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। टीजर के जरिए ओप्पो ने फोन की लॉन्चिंग अनाउंस की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट शेयर नहीं की है। टीजर के अनुसार, सीरीज को इस महीने यानी मार्च के अंत में चीन में लॉन्च किया जाएगा।
हालिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने सीरीज के तहत आने वाले दोनों स्मार्टफोन Find X6 और Find X6 Pro का मास प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इससे लग रहा है कि अब Oppo find X6 Series लॉन्च के करीब है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
Oppo ने अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Find X6 Series का पहला टीजर जारी कर दिया है। टीजर में फोन्स के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि सीरीज मार्च के अंत में चीन में लॉन्च की जाएगी।
कंपनी आगे आने वाले समय में और भी टीजर जारी करके फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। Oppo Find X6 Series के स्मार्टफोन को चुनिंदा बाजारों में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo Find X6 series launching this month in China.#Oppo #OppoFindX6 #OPPOFindX6Pro pic.twitter.com/TI425RiSDP
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 9, 2023
टीजर पोस्टर में फोन्स की लॉन्च डेट नहीं बताई गई है। हालांकि, Digital Chat Station की मानें तो सीरीज को चीन में 21 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्चिंग के अलावा, टीजर से सीरीज के स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल के बारे में भी हिट मिल रही है। खबरों के अनुसार, इस सीरीज में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बड़ा होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलेंगे।
सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन Find X6 Pro होगा। वहीं, Find X6 में प्रो वेरिएंट से कम फीचर्स मिलेंगे। टीजर में कैमरा सेटअप नहीं दिख रहा है। हालांकि, कैमरा मॉड्यूल रिंग दिखाया गया है। खबरों के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन्स में एक जैसा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।
फीचर की बात करें तो Oppo Find X6 Pro में नया एक इंच का कैमरा सेंसर मिल सकता है। इसमें Vivo X90 Pro Plus और Xiaomi 13 Pro 5G जैसा 50MP Sony IMX989 कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
वहीं, Find X6 में 50MP Sony IMX890 कैमरा सेंसर, Samsung JN1 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और Sony IMX890 50MP का टेलीफोटो लेंस लगा हो सकता है।
दोनों हैंडसेट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। Find X6 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 100W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, Find X6 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9200 SoC और 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 4800mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language