comscore

OPPO Find N6 के अहम स्पेसिफिकेशन लीक, लॉन्चिंग डिटेल भी हुई रिवील

OPPO Find N6 कंपनी का नया फ्लैगशिप फोन है, जिसे लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच डिवाइस की लॉन्चिंग डिटेल लीक हुई है। साथ ही, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 30, 2025, 12:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO अपने पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन OPPO Find N6 को जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस को इस साल लॉन्च हुए OPPO Find N5 के सक्सेसर के तौर पर लाया जाने वाला है। इस डिवाइस की लॉन्चिंग टिप्स्टर की ओर से रिवील कर दी गई है। इसके साथ संभावित स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं… news और पढें: OPPO A3x 5G को 317 रुपये महीना देकर लाएं घर, कम दाम में HD+ डिस्प्ले और 5100mAh बैटरी समेत मिलेगा बहुत कुछ

कब होगा लॉन्च ?

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में टेक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का हवाला देते हुए बताया कि OPPO Find N6 फोल्डेबल फोन को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 8.12 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2के होगा। इसमें 6.62 इंच की कवर स्क्रीन मिलेगी। इसमें ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो Android 16 पर आधारित होगा। news और पढें: Oppo Pad 5 टैबलेट Oppo Reno 15 सीरीज के साथ दे सकता है दस्तक! Flipkart पर हुआ टीज

फोटोग्राफी के लिए कंपनी फाइंड एन6 की कवर स्क्रीन में 20एमपी का कैमरा दे सकती है। इसके रियर में 50एमपी, 200एमपी और 2एमपी का लेंस मिलेगा। हालांकि, इनर स्क्रीन में मिलने वाले कैमरे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

प्रोसेसर

स्मूथ फंक्शनिंग प्रदान करने के लिए अपकमिंग मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ हैंडसेट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसमें 6000mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाने की संभावना है।

कनेक्टिविटी

ओप्पो के फ्लैगशिप फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, ई-सिम, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।

OPPO Find N5 की डिटेल

ओप्पो फाइंड एन5 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। यह ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। इस फोन में 8.12 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी कवर स्क्रीन का साइज 6.62 इंच है। इन दोनों का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है।

यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 50MP मेन, 8एमपी अल्ट्रा वाइड और 50एमपी पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के सात आता है। सेल्फी के लिए फोन की कवर स्क्रीन में 8एमपी का कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5600mAh की है।