
OPPO ग्लोबल बाजार में अपना नया फोल्डेबल फोन OPPO Find N5 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के मॉडल नंबर का पता चला है। साथ ही, संभावित फीचर्स की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OPPO Find N5 को अब तक SIRIM, Camera FV 5 और SDPPI वेबसाइट पर देखा जा चुका है। लिस्टिंग की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2671 है। माना जा रहा है कि फोन को जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जिससे सैमसंग को कड़ी टक्कर मिलेगी।
लिस्टिंग से मिली जानकारी के मुताबिक, ओप्पो के फोल्डेबल फोन में बढ़िया तस्वीर क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा, जिसके जरिए शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकेगी। इसका अपर्चर f/2.4 होगा।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 5900mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसको IPX8 रेटिंग मिलेगी। इसमें AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
ओप्पो फाइंड एन5 फोल्डेबल फोन के अलावा ओप्पो रेनो 13 सीरीज को भी भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस लाइनअप के टीजर रिलीज किए जा चुके हैं। इस सीरीज के तहत Reno 13 और Reno 13 Pro 5G फोन को उतारा जाएगा।
स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो नई सीरीज के स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेंगे। फोन्स में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन्स में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इन हैंडसेट्स की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language