
OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। वहीं, भारत में Oppo के फ्लिप फोन की कीमत 13 मार्च 2023 को रिवील की जाने वाली है। ऑफिशियल प्राइसिंग रिवील होने से पहले ऑनलाइन इस फोन की कीमत, सेल तारीख व ऑफर्स से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। इसके अलावा, Flipkart ई-कॉमर्स जाइंट ने Oppo Find N2 Flip Limited Edition Pass को साइट पर लिस्ट कर दिया है। इस पास को लेने के बाद आप इस फ्लिप फोन को शानदार डिस्काउंट कीमत में खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने ट्विटर के जरिए OPPO Find N2 Flip की भारतीय कीमत लीक की है। टिप्सटर की मानें, तो भारत में यह फोन सिंगल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 80,000 रुपये से अधिक होगी। फोन में Astral Black और Moonlite Purple कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोन की ऑफिशियल कीमत 13 मार्च को रिवील होगी, जबकि पहली सेल 16 मार्च से शुरू की जाएगी।
OPPO Find N2 Flip will launch in India🇮🇳 only in 8GB+256GB storage option, that will cost above ₹80,000
Astral Black♠️
Moonlit Purple💜
4yrs Major ColorOS updates⬆️Official price reveal on 13 March. First sale from 16 March, in limited stocks.#OPPOFindN2Flip pic.twitter.com/Mv2BAYUynW
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) March 9, 2023
Oppo Find N2 Flip फोन की सेल Flipkart पर शुरू होगी। सेल शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स जाइंट ने Oppo Find N2 Flip Limited Edition Pass अनाउंस किया है। इस पास की कीमत 1000 रुपये है। इस पास को खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सक्लूसिव एडिशनल ऑफर्स मिलेंगे। इस पास को लेने वाले ग्राहकों को American Express, HDFC Bank, ICICI Bank, SBI और Kotak Mahindra Bank कार्ड के जरिए ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप खरीदने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंस मिलेगा। साथ ही 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
ओप्पो के इस फोन में 6.8-इंच फुल HD+ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1,080×2,520 पिक्सल है। इसके साथ इस फोन में एक और डिस्प्ले मिलता है, जो कि रियर पैनल पर मौजूद है। यह डिस्प्ले 3.26 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले में 1600 nits की ब्राइटनेस भी मिलेगी।
इसके अलावा, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोल्डेबल डिवाइस Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित Color OS 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Hasselblad डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX 890 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में Flexform सेल्फी कंट्रोल गेस्चर भी दिया गया है।
इसके अलावा, डिवाइस में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language