
OPPO एक नए फोल्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम OPPO Find N2 Flip होगा। यह Samsung Flip Smartphone जैसा होगा। ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग से पहले ही बड़ा खुलासा हो गया है। इस मोबाइल का मार्केटिंग मेटेरियल सामने आ गया है। इसमें स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ हार्डवेयर की जानकारी मिलती है। OPPO का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Mobile World Congress 2023 (MWC 2023) में दस्तक दे सकता है, जो फरवरी में आयोजित होगा।
ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले टिप्स्टर SnppoyTech ने इस मोबाइल की फोटो और मार्केटिंग मैटेरियल को पोस्ट किया है। इन फोटो में स्मार्टफोन का डिजाइन और हार्डवेयर की जानकारी मिलती है। इस मोबाइल की अब तक कई लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं इस Upcoming Smartphone की खूबियां।
OPPO Find N2 Flip की लीक्स की बात करें तो इसमें एक स्मार्टफोन को दिखाया गया है, जो फ्लिप डिजाइन के साथ आती है। यह 191 ग्राम वजन स्मार्टफोन है। इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले है, जो AMOLED panel है और यह FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में बाहर की तरफ एक 3.26 इंच का HD+ OLED डिस्प्ले दिया है और इसका रिफ्रेश रेट्स 60Hz का है।
OPPO Find N2 Flip Global pic.twitter.com/jsue4QZ7SI
— SnoopyTech (@_snoopytech_) January 26, 2023
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की फोटो देखने से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जो आउटर डिस्प्ले के पास है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए अंदर वाली डिस्प्ले के ऊपर 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है। इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट देखने को मिलता है, जो 8GB of RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के सात आता है। यह मोबाइल Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ट्वीट से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन Astral Black और Moonlit Purple कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language