Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 13, 2024, 06:30 PM (IST)
OPPO F27 Pro + 5G vs Motorola Edge 50 Pro 5G: OPPO F27 Pro + 5G फोन भारत में आज 13 जून 2024 को लॉन्च हो गया है। यह फोन कई धाकड़ फीचर्स से लैस है। कीमत और फीचर्स के आधार पर मार्केट में इस फोन की टक्कर Motorola Edge 50 Pro 5G फोन से होगी। आपकी सहूलियत के लिए हमने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की तुलना मोटोरोला स्मार्टफोन से की है, ताकी आप जान सकें कि कौन-सा फोन खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यहां जानें डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी व कीमत में मौजूद सभी अंतर। और पढें: Moto G57 Power: 7000mAh बैटरी और 50MP Sony LYT-600 कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी
OPPO F27 Pro + 5G स्मार्टफोन के बेस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। वहीं, दूसरी ओर Motorola Edge 50 Pro 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 29,999 रुपये है। और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें
OPPO F27 Pro + 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें 950 nits की ब्राइटनेस मिलती है। Motorola Edge 50 Pro 5G फोन में 6.7 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। और पढें: Motorola जल्द लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन! Snapdragon चिप के साथ मिलेगा Android 16
OPPO F27 Pro + 5G फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। मोटोरोला फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 12GB तक RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है।
OPPO F27 Pro + 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। मोटोरोला फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी कैमरा और 10MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OPPO F27 Pro + 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, मोटोरोला फोन 4500mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।