comscore

OPPO F23 5G फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OPPO F23 5G कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन है। यह फोन 64MP बैक और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आया है। साथ ही में इसमें 8GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जानें कीमत।

Published By: Manisha | Published: May 15, 2023, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO F23 5G की प्री-बुकिंग आज से हो गई शुरू
  • फोन में मिलेंगे दो कलर ऑप्शन
  • फोन की बैटरी 5,000mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO F23 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का बैक और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां। news और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाले Oppo F23 5G पर तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ऑफर

OPPO F23 5G Price in India Availability

कंपनी ने OPPO F23 5G स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन की प्री-बुकिंग आज 15 मई दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। फिलहाल सेल तारीख अभी रिवील नहीं की गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Bold Gold और Cool Black में आता है। news और पढें: 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Oppo F Series के स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर

 

OPPO F23 5G specifications

-6.72 इंच LCD डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-64MP प्राइमरी कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-67W फास्ट चार्जिंग

ओप्पो फोन में 6.72 इंच full-HD+डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का धाकड़ फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता सकता है। फास्ट चार्जिंग के लिए SuperVOOC टेक्नोलॉजी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मौजूद हैं।