16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO F23 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म

Oppo F Series में एक नया स्मार्टफोन आने वाला है। कंपनी ने Oppo F23 5G की भारत में लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन भी कन्फर्म कर दिए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: May 09, 2023, 04:10 PM IST

redmi 11 Prime (6)

Story Highlights

  • Oppo F23 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM मिलेगी।
  • डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
  • ओप्पो का यह 5G फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा।

Oppo ने भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन Oppo F23 5G की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में एंट्री लेने वाला है। पहले से ही भारतीय बाजार में Oppo F Series के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब कंपनी इस सीरीज में एक नया फोन लेकर आ रही है। लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने डिजाइन का खुलासा भी कर दिया है। साथ ही, खास स्पेसिफिकेशन भी कन्फर्म हो गए हैं। आइये, सारी डिटेल जानते हैं।

Oppo F23 5G Launch Date

Oppo India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Oppo F23 5G स्मार्टफोन 15 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में कंपनी ने फोन की फोटो भी दी है। इससे स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल के डिजाइन का खुलासा हो गया है।

कैसा है डिजाइन?

फोन फ्लैट फ्रैम डिजाइन के साथ आ रहा है। इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। राइट साइड में पावर बटन दिया गया है।

डिवाइस में बड़ा कौमरा मॉड्यूल दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। कैमरा मैड्यूल में सबसे ऊपर एक सेंसर और नीचे एक साथ दो सेंसर दिए गए हैं। LED फ्लैश भी दोनों सेंसर के साथ नीचे की तरफ मिल रहा है।

स्मार्टफोन में मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इवेंट पेज ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 2MP-2MP के दो अन्य सेंसर मिल सकते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस में कंपनी ने 67W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो ने यह भी खुलासा कर दिया है कि फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

यह आज ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Oppo A98 5G का रीब्रांड मॉडल होगा। अगर ऐसा हुआ तो फोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा। ओप्पो के इस अपकमिंग 5G फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

TRENDING NOW

यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दौरान 15 मई को ही पता चलेंगे। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language