Published By: Mona Dixit | Published: May 09, 2023, 04:10 PM (IST)
Oppo ने भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन Oppo F23 5G की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में एंट्री लेने वाला है। पहले से ही भारतीय बाजार में Oppo F Series के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब कंपनी इस सीरीज में एक नया फोन लेकर आ रही है। लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने डिजाइन का खुलासा भी कर दिया है। साथ ही, खास स्पेसिफिकेशन भी कन्फर्म हो गए हैं। आइये, सारी डिटेल जानते हैं। और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाले Oppo F23 5G पर तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ऑफर
Oppo India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Oppo F23 5G स्मार्टफोन 15 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में कंपनी ने फोन की फोटो भी दी है। इससे स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल के डिजाइन का खुलासा हो गया है। और पढें: 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Oppo F Series के स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर
फोन फ्लैट फ्रैम डिजाइन के साथ आ रहा है। इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। राइट साइड में पावर बटन दिया गया है।
डिवाइस में बड़ा कौमरा मॉड्यूल दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। कैमरा मैड्यूल में सबसे ऊपर एक सेंसर और नीचे एक साथ दो सेंसर दिए गए हैं। LED फ्लैश भी दोनों सेंसर के साथ नीचे की तरफ मिल रहा है।
Super fast. Super sized. Super smooth! 🤩 Get set to #FlauntYourSuperpower with the #OPPOF235G. Launching on 15th May! 🙌 pic.twitter.com/ZWoQ4wHUl1
— OPPO India (@OPPOIndia) May 9, 2023
फीचर्स की बात करें तो इवेंट पेज ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 2MP-2MP के दो अन्य सेंसर मिल सकते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस में कंपनी ने 67W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो ने यह भी खुलासा कर दिया है कि फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
यह आज ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Oppo A98 5G का रीब्रांड मॉडल होगा। अगर ऐसा हुआ तो फोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा। ओप्पो के इस अपकमिंग 5G फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दौरान 15 मई को ही पता चलेंगे। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।